भगवान सालिगराम की विवाह यात्रा निकली नगरवासी बने बाराती

The marriage procession of Lord Saligram turned out to be a city-dweller
भगवान सालिगराम की विवाह यात्रा निकली नगरवासी बने बाराती
पन्ना भगवान सालिगराम की विवाह यात्रा निकली नगरवासी बने बाराती

डिजिटल डेस्क पन्ना। रैपुरा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बघवार में लोगो ने भगवान सालिगराम और तुलसी की विवाह यात्रा निकली। ग्राम में ही एक पक्ष हरप्रसाद लोधी ने वर पक्ष तथा नत्थुलाल राय ने वधु पक्ष का निर्वहन कर इस धार्मिक कार्य में अपनी सहभागिता दी। हिंदू रीति रिवाज में जिस तरह शादियों में कार्यक्रमों का आयोजन होता है ठीक उसी तरफ  मंडप, मातिृका पूजन तथा बारात का आयोजन किया गया। बारात ने ग्रामवासियों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर इस उत्सव को मनाया। एक फरबरी को कन्याभीज तथा दो फरवरी को जलविहार के बाद इस कार्यक्रम का समापन किया गया। 

Created On :   3 Feb 2022 10:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story