रिश्ते के मामा ने युवती से किया दुष्कृत्य -आरोपी पहुंचा जेल 

The maternal uncle of the relationship did the wrongdoing to the girl - the accused reached jail
रिश्ते के मामा ने युवती से किया दुष्कृत्य -आरोपी पहुंचा जेल 
रिश्ते के मामा ने युवती से किया दुष्कृत्य -आरोपी पहुंचा जेल 

डिजिटल डेस्क शहडोल । अपर सत्र न्यायाधीश तहसील ब्यौहारी ने  दुष्कर्म के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी अंकुश पटेल पिताा श्याम किशोर पटेल निवासी ग्राम नौगवां थाना मानपुर जिला उमरिया को जेल भेज दिया गया है। संभागीय जनसंपर्क अधिकारी (अभियोजन) नवीन कुमार वर्मा एडीपीओ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 अक्टूबर 2019 को पीडि़ता ने अपने पिता के साथ थाना ब्यौहारी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि वर्ष 2017 में आरोपी अंकुश पटेल जो रिश्ते में मामा लगता है दशहरा दिखाने उसके ब्यौहारी लाया और वापस जाते समय रास्ते में डरा धमकाकर ज्यादती की। आरेापी ने धमकी दी थी कि अगर वह किसी को यह बात बताएगी तो वह जान से मार देगा। इस कारण पीडि़ता ने यह बात किसी को नहीं बताई। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ अलग-अलग स्थानों पर दुष्कृत्य करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी ने अश्लील वीडियो उसके पिता को भेज दिया। रिपेार्ट पर थाना ब्यौहारी में अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने आरोपी की जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया।
पत्नी को पीटने वाला भी पहुंचा जेल
 इधर, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील बुढ़ार द्वारा थाना बुढ़ार के अपराध क्रमांक 14/20 में प्रकाश वंशकार निवासी अम्बेडकर नगर बुढ़ार की जमानत निरस्त कर भेजा जेल दिया है। 5 जनवरी को को फरियादिया ने थाना बुढ़ार में उपस्थित प्रकाश वंशकार के विरूद्ध गाली गालौच करने, मारपीट कर दहेज की मांग करने, शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अभियुक्त की ओर से जमानत याचिका प्रस्तुत की गई। न्यायालय ने अभियुक्त का जमानत आवेदन खारिज कर आरोपी प्रकाश वंशकार को जेल भेज दिया।
 

Created On :   23 Jan 2020 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story