अधेड़ को जहरीले सर्प ने डसा हुई मौत

The middle-aged was bitten by a poisonous snake
अधेड़ को जहरीले सर्प ने डसा हुई मौत
पन्ना अधेड़ को जहरीले सर्प ने डसा हुई मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। टाइगर रिजर्व के आसपास के ग्रामों में जहरीले जीव-जंतुओं का आना-जाना रहता है और यह जहरीले जीव इंसान को अपना शिकार बना लेते हैं। जहां पूरे जिले में अभी लकड़बग्घे की दहशत देखी गई उसके बाद बरसात का सीजन शुरू होने से पहले ही जहरीले कीट पतंगे का निकलने का दौर शुरू हो गया है। ऐसा ही मामला पन्ना जिले के पवई तहसील अंतर्गत आने वाले उडला ग्राम से आया है। जहां एक 50 वर्षीय अधेड को खाना खाते वक्त जहरीले सर्प ने डस लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उडला ग्राम निवासी मांगीलाल पिता मुकुंदा आदिवासी अपने घर में रात्रि के समय खाना खा रहा तभी एक जहरीले सर्प ने आकर मांगीलाल को काट लिया जिसके बाद परिजन मांगीलाल की जगह-जगह झाड़-फूंक कराने ले गए और आखिर में मांगीलाल की मौत हो गई। जिसे आज अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। 
 

Created On :   1 Jun 2022 4:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story