- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भीषण गर्मी में सैकड़ों लोगों का...
भीषण गर्मी में सैकड़ों लोगों का सहारा बना चमत्कारी कुंड
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भीषण गर्मी के चलते वर्तमान में जिले के अधिकांश जलस्रोत सूख चुके हैं। कुछ क्षेत्रों में तो पानी को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग बूंद-बूंद पानी को मोहताज हैं। ऐसे में किलकिला कुंड के बगल में चट्टानों में बना यह डेढ़ फिट गहरा और 4 बाई 4 का प्राचीन और चमत्कारिक कुंड सैकड़ों लोगों के लिए सहारा बना हुआ है। यहां धाम मोहल्ला, पुराना पन्ना, नई बस्ती, टिकुरिया मोहल्ला और इंद्रपुरी कॉलोनी के प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्नान ध्यान के लिए पहुंचते हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि वह बचपन से ही इस कुंड को इसी तरह देखते आ रहे हैं और उनके बुजुर्गों ने भी इसे इसी तरह देखा है। कितनी भी सूखे की स्थिति रही हो यह कभी खाली नहीं देखा गया। चट्टानों के बीच इस छोटे से कुंड में कहां से पानी आता है अंदाजा लगाना नामुमकिन है। जानकार बताते हैं कि चट्टानों के बीच प्राकृतिक झरने से इस कुंड में पानी रिसता है जिससे यह कभी खाली नहीं होता है।
Created On :   31 May 2022 5:16 PM IST