बृहस्पति कुण्ड के तेज बहाव में डूबकर लापता हुए युवक का दूसरे दिन भी नही चला पता

The missing youth was not found even on the second day after drowning in the strong flow of Jupiter Kund.
बृहस्पति कुण्ड के तेज बहाव में डूबकर लापता हुए युवक का दूसरे दिन भी नही चला पता
पन्ना बृहस्पति कुण्ड के तेज बहाव में डूबकर लापता हुए युवक का दूसरे दिन भी नही चला पता

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा । पहाड़ीखेरा स्थित बृहस्पति कुण्ड में जलप्रपात के समीप कुण्ड में नहाने के दौरान तेज धार में डूबने के बाद लापता हुये २० वर्षीय युवक प्रखर साहू पिता राकेश साहू निवासी ग्राम भागवती नगर तिन्दवारी बांदा का आज दूसरे दिन भी कोई पता नही चल सका है। जो अपने ०५ साथियों प्रवीण साहू उम्र २८ वर्ष, रवि  गिरी उम्र २८ वर्ष, शोएब बेग उम्र २६ वर्ष, नवीन साहू उम्र २८ वर्ष, अंसार खान उम्र २७ वर्ष कार से बृहस्पति कुण्ड देंखने आया था वह मित्रों के साथ बृहस्पति कुण्ड के नीचे तक पहँुच गया जहां पर वह प्रपात के समीप कुण्ड में नहाने के लिए पहँुुच गया। इसी दौरान वह कुण्ड की तेंज धारों में शाम को ४ बजे डूबकर लापता हो गया। बृहस्पति कुण्ड जिस स्थल पर स्थित है वह सतना जिले के बरौधा थाना क्षेत्र में स्थित है मित्र के डूब जाने की सूचना उसके साथियों द्वारा बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह को दी गई। जिस पर थाना प्रभारी बखत सिंह द्वारा तत्काल ही इसकी जानकारी बरौध थाना प्रभारी को दी गई। जिसके बाद बरौधा थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों इसकी जानकारी दी और सतना से गोताखोरों की टीम बुलाकर भेजी गई। जिसके बाद सतना से विकास कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पहँुची आधा दर्जन गोताखोरी की टीम द्वारा लापता हुये युवक की तलाशी के लिये अभियान शुरू किया गया। आज दूसरे दिन दिनभर गोताखोरी की टीम लापता युवक की तलाश में लगी रही। मदद के लिये बृजपुर से भी थाना प्रभारी बखत सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे किन्तु दिनभर चली तलाशी के बाद भी लापता युवक का कोई पता नही चल पाया है। घटना की जानकारी लगने पर युवक के परिजन भी बृहस्पति कुण्ड पहंँुच गये और युवक के नही मिलने से परिजन दिनभर रोते बिलखते रहे। 
लापता की तलाश को लेकर कई तरह की मुश्किलें
 बृहस्पति कुण्ड जहां युवक डूबने के बाद लापता हो गया है उसके आगे करीब ०१ किलोमीटर दूरी में पानी के बहाव के रास्ते में एक और बड़ा कुण्ड है। पानी का बहाव काफी तेज है और बीच में कई बड़ी चट्टाने भी है। आज भी  बरसात होती रही जिसके चलते तलाशी अभियान मे लगे गोतोखोरों को कई तहर की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गोताखोरों की संख्या सीमित होने की वजह से भी तलाशी अभियान के कार्य में विलंब हो रहा है। जिस तरह की स्थितियों में युवक डूबकर लापता हुआ उसे से उसके सुुरक्षित जीवन को लेकर भी आशंकायें जाहिर की जा रही है। 
मंत्री पहँुचे परिजन,रोते-बिलखते परिजनों ने मदद के लिए लगाई गुहार
बृहस्पति कुण्ड में युवक के डूब जाने की जानकारी लगने पर खनिज मंत्री पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह आज वहां पहँुचे। मंत्री के पहँुचने पर युवक के रोते-बिखलते परिजनों ने लापता बेटे की तलाश के लिये मदद की गुहार लगाई। जिस पर सिंह ने बरौधा थाना प्रभारी और बृजपुर थाना प्रभारी से बातचीत करते हुए तलाशी के लिये सभी संभव उपाय करने के लिये कहा गया। लापता युवक के परिजनों ने बताया कि प्रखर लखनऊ में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था जो कि ४-५ दिन पहले त्यौहार के लिये घर आया था और वह अपने दोस्तों के साथ बृहस्पति कुण्ड का नाम सुनकर यहां देखने आया था 
प्रतिबंध की अनदेखी कर नीचे पहँुचे थे युवक  
पुलिस ने बताया कि बृहस्पति कुण्ड के नीचे तक पहँुचना काफी जोखिम भरा है। जिसके चलते इस क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित किया गया है और प्रवेश के मुख्य रास्ते के लगे दरवाजे को बंद कर यहां पर पुलिस की तैनादगी की गई है। इसकी जानकारी पर युवक मुख्य द्वार ही नही पहँुचे तथा आगे जहां जाली लगी हुई है वहंा से रास्ता बनाते हुये कुण्ड के नीचे उतर गये और बाद भी जब युवक प्रपात के नीचे कुण्ड में नहाने लगा उसी दौरान वह तेज धार के साथ कुण्ड में डूब गया।

Created On :   14 Aug 2022 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story