सरई घाट पर बारिश से धसका पहाड़, यातायात प्रभावित

The mountains shook the mountain due to rain at Sarai Ghat, traffic affected
सरई घाट पर बारिश से धसका पहाड़, यातायात प्रभावित
शहडोल सरई घाट पर बारिश से धसका पहाड़, यातायात प्रभावित

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बारिश का असर अब यायातात पर पडऩे लगा है। बुधवार शाम शहडोल से डिंडोरी मार्ग पर सागर टोला से पहले सरईघाट पर पहाड़ धसकने के कारण यातायात पर असर पड़ा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन चालकों ने बताया कि बुधवार शाम को बारिश शुरु होने के कुछ देर बाद ही पहाड़ का कुछ हिस्सा धंसक गया। हालांकि इससे नुकसान नहीं हुआ। पहाड़ धंसकने के कारण वाहन चालकों को नुकसान से बचाने के लिए मौके पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पहुंचे। वाहन चालकों को सावधानी के साथ घाट से निकलने की समझाइश दी।
 

Created On :   30 Jun 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story