पतंग के धागा से युवक की गर्दन कटी, बाल-बाल बचा युवक

The neck of the youth was cut by the thread of the kite, the young man narrowly escaped
पतंग के धागा से युवक की गर्दन कटी, बाल-बाल बचा युवक
पन्ना पतंग के धागा से युवक की गर्दन कटी, बाल-बाल बचा युवक

डिजिटल डेस्क पन्ना। मदार टेकरी से टावर पर ड्यूटी करके लौट रहे शब्बीर खान पिता समद खान उम्र 30 वर्ष निवासी बेनीसागर मोहल्ला चाइना पतंग का धागा उस समय गले में फंस गया जब मदार टेकरी के ऊपर बने टावर पर ड्यूटी करके अपने घर की ओर साइकिल से लौट रहे थे अभी कोतवाली रोज में हनुमान मंदिर के पास अचानक पतंग का चाइनीस धागा युवक के गले में फंस गया। जिससे गला कटने से रक्त की धार बहने लगी। घायल युवक को ऑटो रिक्शा की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है, युवक के गले में 5 टांके लगाए गए हैं जिनको अभी भी बोलने में दिक्कत हो रही है जिनका जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है१  

Created On :   17 Jan 2022 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story