- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छतरपुर
- /
- बच्चे को शौच करने से रोका तो भतीजे...
बच्चे को शौच करने से रोका तो भतीजे ने चाचा को मार दी गोली, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क छतरपुर। गौरिहार थाना अंतर्गत गहवरा गांव में घर के सामने शौच कर रहे बच्चे को गंदगी करने से रोकना अधेड़ को उस समय महंगा पड़ गया, जब उस बच्चे के पिता और चचेरे भाई ने वाद-विवाद के बाद उसे गोली मार दी, जो अधेड़ के कमर में जा लगी। घटना के बाद आरोपी ने अपने दो भाइयों के साथ अधेड़ को घर में घुसकर पुलिस में रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी और भाग खड़े हुए। घटना के पास परिजन किसी तरह घायल को पीएचसी गौरिहार लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अधेड़ को जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया, जहां इलाज जारी है।
गहवरा में शुक्रवार की शाम 7 बजे रामबाबू पिता भाईराम तिवारी उम्र 50 साल अपने दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान घर के सामने लगे हैंडपंप के पास भतीजा राकेश तिवारी का बेटा शौच करने आया, तब रामबाबू ने उसे वहां शौच करने से मना किया। इसके बाद बच्चे का पिता राकेश तिवारी अपने ही चाचा रामबाबू से झगडऩे लगा। अचानक राकेश ने अपने ही चाचा रामबाबू पर 315 बोर का कट्टा से गोली चला दी जो उसके पेट के बाएं हिस्से में कमर में जाकर लगी। घटना के बाद राकेश भाग गया और अपने दो भाई रमेश तिवारी और जयनारायन तिवारी को साथ में लेकर घायल रामबाबू के घर में घुसकर धमकी दी कि अगर पुलिस में रिपोर्ट की तो जान से मार देंगे। परिजन किसी तरह घायल रामबाबू को पीएचसी गौरिहार लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया, जहां घायल का इलाज जारी है। गौरिहार थाना पुलिस ने घायल रामबाबू के कथन के आधार पर तीनों भाइयों पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हंै। शनिवार को तीन आरोपियों में से एक रमेश पिता मुल्लू तिवारी उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो भाइयों की पुलिस को तलाश है।
इनका कहना है-
घटना शुक्रवार की है, जिसकी थाने में रिपोर्ट शनिवार को दर्ज कराई गई है। घायल का इलाज जारी है, हमने हत्या का प्रयास, मारपीट और धमकी देने संबंधी धाराओं में मर्ग कायम कर लिया है और देर शाम एक आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है।
- सरिता बर्मन, टीआई, थाना गौरिहार
Created On :   19 April 2020 5:01 PM IST