नवागत एसपी ने पदभार सँभालते ही ली बैठक - कोरोना की जंग सबसे बड़ी चुनौती

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नवागत एसपी ने पदभार सँभालते ही ली बैठक - कोरोना की जंग सबसे बड़ी चुनौती

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने देर रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। पदभार सँभालने के बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की जंग जीतना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इस पर पूरा फोकस किया जाएगा। पदभार सँभालने के बाद उन्होंने सभी एएसपी की बैठक लेकर कोरोना मामले की समीक्षा की एवं लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में कोरोना के कितने मरीज हैं और किन क्षेत्रों में इसका व्यापक असर है, इस बिंदु पर चर्चा की एवं किन क्षेत्रों में लॉकडाउन को लेकर परेशानी आ रही है  और कहाँ पर इसका पालन कराया जाना जरूरी है, इस संबंध में दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्रकरण में अब तक कितने लोगों को क्वारेंटाइन कराया गया है एवं वहां किस प्रकार कि व्यवस्था की गई है इस संबंध में जानकारी हासिल की।
 

Created On :   22 April 2020 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story