नवविवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

The newly married woman ended her life by hanging
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला
पन्ना नवविवाहिता ने फांसी लगाकर समाप्त की जीवनलीला

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बाबूपुर में एक १९ वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार बृजपुर थाना अंतर्गत मानिका पाल पति इंद्रजीत पाल निवासी जमुनहाई बाबूपुर ने विगत १२ अगस्त को दोपहर लगभग ०२ से ०३ बजे घर पर ही पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृतिका मायका वहीं दमचुआ में बताया गया है। जिसकी जानकारी परिजनों के द्वारा पुलिस एवं मायके पक्ष को दी गई। जानकारी मिलने पर बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह, नायब तहसीलदार अखिलेश प्रजापति, एफएसएल टीम नीलेश निंजे सागर व वैज्ञानिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को फंदे से नीचे उतारा एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम कार्यवाही उपरांत शव १३ अगस्त को परिजनों को सौंप दिया गया। नवविवाहिता ने फांसी आखिर किन कारणों से लगाई है यह पुलिस जांच के उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है। 

Created On :   14 Aug 2022 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story