- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कब्जाधारी ने सीमांकन करने पहुँचे...
कब्जाधारी ने सीमांकन करने पहुँचे पूरे अमले को धमकाया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मड़ई में सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा करने वाले ने मौके पर सीमांकन कार्य के लिए पहुँचे सरकारी अमले से अभद्रता कर धमकी दी। उसने पत्नी के कपड़े फाड़कर झूठे मामले में फँसाने का नाटक करते हुए हंगामा किया। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गयी थी और फिर कब्जाधारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया है।
सूत्रों के अनुसार सिहोरा थाने में पटवारी अभय हल्दकार ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि वह सुबह 10 बजे के करीब अपने साथी पटवारी पंकज परौहा के साथ एसडीएम के आदेश पर ग्राम मड़ई में शासकीय भूमि पर कब्जे की शिकायत का निराकरण करने व जमीन का सीमांकन करने पहुँचे थे। सीमांकन के दौरान कब्जाधारी लालजी उर्फ गुड्डा चौधरी आया और सीमांकन को न मानते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। उसने शासकीय अमले को धमकाया कि वह हरिजन है और अपनी पत्नी के कपड़े फाड़कर उन्हें झूठे केस में फँसाने की धमकी दी। शिकायत पर धारा 294, 506, 186 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी लालजी उर्फ गुड्डा चौधरी को अभिरक्षा में लेकर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है।
Created On :   26 Jun 2020 2:03 PM IST