पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कई बार भोपाल के अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र

The officials of the PWD department have written letters to the officers of Bhopal many times.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कई बार भोपाल के अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र
सरकारी आवास मरम्मत के 3 करोड़ का 4 साल से इंतजार पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कई बार भोपाल के अधिकारियों को लिख चुके हैं पत्र

डिजिटल डेस्क,शहडोल। शहर में साढ़े 4 सौ से ज्यादा सरकारी आवास हैं, इन आवासों में सभी श्रेणी के सरकारी कर्मचारी निवास करते हैं। जानकर ताज्जुब होगा कि इन आवासों की मरम्मत पर 3 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि खर्च होने के बाद 4 साल से राशि नहीं आई। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी बताते हैं कि भोपाल से राशि नहीं आने के कारण काम करने वाली एजेंसी को भुगतान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि भोपाल से राशि नहीं आने के कारण उन व्यापारियों को भी भुगतान नहीं हुआ जिन्होंने आवास मरम्मत पर उधारी सामग्री दी थी। बताया जा रहा है कि काम करवाने वाली एजेंसी ने किसी तरह से मजदूरों को तो राशि का भुगतान कर दिया, लेकिन भोपाल से आवास मरम्मत की राशि नहीं आने के कारण अन्य भुगतान नहीं हो पा रहे हैं।
 

Created On :   21 Sept 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story