- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अधिकारियों ने स्टेशन की सुरक्षा...
अधिकारियों ने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी की टीम के साथ स्टेशन के दोनों ओर लोगों द्वारा बनाए गए रास्तों को खोजा और जल्द ही इन्हें बंद करने की योजना पर चर्चा की। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान रेल प्रशासन मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर जहाँ एक ओर पुख्ता इंतजाम कर रहा है वहीं यात्री सुविधाओं को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। जिसमें यात्रियों को ऑटोमेटिक सेनिटाइज करने की व्यवस्था शामिल है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुबह रेलवे के आला अधिकारियों, वाणिज्य विभाग की टीम के साथ आरपीएफ और जीआरपी के बल ने प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 के तहत आने वाले अवैध रास्तों की भी जानकारी ली। बताया जा रहा है कि कोरोना से बचाव के मद््देनजर अब इन चोर रास्तों को बंद कर दिया जाएगा ताकि यात्री सिर्फ मेन गेट से ही चैकिंग और सेनिटाइजिंग के बाद ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश कर सकें। टीम को सबसे अधिक चोर रास्ते इंदिरा मार्केट के सामने वाले इलाके में नजर आए। जिन्हें एक-दो दिनों में बंद कर दिया जाएगा।
Created On :   27 April 2020 2:56 PM IST