वृद्ध चारवाहे पर भालू ने किया हमला भैंसों ने बचाई जान

The old cowherd was attacked by the bear, the buffaloes saved their lives
वृद्ध चारवाहे पर भालू ने किया हमला भैंसों ने बचाई जान
पन्ना वृद्ध चारवाहे पर भालू ने किया हमला भैंसों ने बचाई जान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। ग्राम झलाई से लगे जंगल में एक बार फिर खूंखार भालू के हमले से वृद्ध चरवाहे के घायल होने की घटना सामने आई है और सबसे अजब-गजब मामला यह सामने आया है कि वृद्ध चरवाहे पर हमला करने वाले भालू को भैंसों ने संघर्ष करते हुए खदेड़ दिया है। जिससे वृद्ध किसान की जान बच सकी। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रणधीर सिंह यादव उम्र 60 वर्ष जंगल में भैंस चरा रहा था तभी एक खूंखार मादा भालू जो अपने बच्चों के साथ जंगल में विचरण कर रही थी उसने वृद्ध चरवाहे पर जानलेवा हमला कर दिया। अपने स्वामी को संकट में देखकर भैंसें भालू से भिड़ गईं और जबरदस्त संघर्ष करते हुए भालू को खदेड़ दिया। वृद्ध के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और खून से लथपथ बुजुर्ग को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है।          


 

Created On :   18 Aug 2022 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story