- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- चोरी की नगद राशि दिलाये जाने वृद्ध...
चोरी की नगद राशि दिलाये जाने वृद्ध ने लगाई गुहार
डिजिटल डेस्क ,पन्ना। जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम चंदौरा निवासी शिवराम किंकर तनय वंशु लोध उम्र ७७ वर्ष ने पुलिस अधीक्षक पन्ना को एक शिकायती आवेदन पत्र देते हुये उसके घर से चोरी किये गयें नगदी रूपये ९२ हजार मे से ५० हजार रूपये पुलिस द्वारा समझौता कर दिलाये जाने के बाद शेष ४२ हजार रूपये दिलाये जाने की गुहार लगाई है। दिये गये आवेदन पत्र मे उल्लेख किया गया है दिनांक १ सितम्बर २०२१ को घर में घुसकर करीब शाम को ५ बजे के करीब ठाठ तोडक़र ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट तत्काल चौकी चंदौरा में लिखाई गई। तत्कालीन चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने चोरी का पता लगवाकर ५० हजार समझौता करवाकर दिलवा दिए। शेष ४२ हजार रूपये अभी तक नही दिलवाये गये। जिसके लिये वृद्ध चक्कर काटने के लिये मजबूर है। वृद्ध द्वारा चोरी की शेष रकम दिलाये जाने के लिये मांग की गई है।
Created On :   2 Feb 2022 6:57 PM IST