- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जंगल में पंडाल तानकर खेल रहे थे जुआ...
जंगल में पंडाल तानकर खेल रहे थे जुआ -कुछ जुआड़ी अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में ग्राम घाना के जंगल में जुआ खेलने के लिए जुआडिय़ों ने पंडाल ताना था और उसमें रोशनी कर लाखों का दाँव लगाया जा रहा था। फड़ में आसपास के क्षेत्र से आए जुआड़ी बेखौफ होकर दाँव लगा रहे थे। जंगल में फड़ जमे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की जिससे जुआडिय़ों में खलबली मच गयी। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेल रहे दस जुआडिय़ो को पकड़कर उनके पास से मोबाइल व नकदी 42 हजार रुपये जब्त किए गये। सूत्रों के अनुसार बीती रात वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम घाना में लाल पुल के पास जंगल में रिठौरी निवासी बलराम पटेल के द्वारा जुए का फड़ चलाया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात साढ़े 12 बजे के करीब जंगल की चारों तरफ से घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी से जुआडिय़ों में भगदड़ मच गयी और कुछ जुआड़ी अँधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने अशोक यादव, लारेंस राव, अनवर अंसारी सभी निवासी घाना, विपिन निवासी मानेगाँव, शिवलाल बेन तिघरा, प्रदीप चक्रवर्ती, सचिन महोबिया सोनपुर, रामकुमार धुर्वे टाइप टू खमरिया, अमन चौधरी घाना, बलराम पटेल रिठौरी को पकड़ा और उनकी तलाशी लेते हुए उनके पास से 10 मोबाइल, 42 हजार नकदी जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।
नाल की पेटी जब्त की
जुए का फड़ बलराम पटैल द्वारा संचालित किया जा रहा था। इसके लिए बाकायदा पेड़ों में पन्नी और तिरपाल को रस्सी से बाँधकर पंडाल बनाया गया था और बल्ब लगाकर रोशनी का इंतजाम किया गया था। वहीं फड़ पर नाल की पेटी भी रखी थी जिसे भी पुलिस ने जब्त किया है।
काफी समय से चल रहा फड़
सूत्रों के अनुसार खमरिया के ग्राम घाना में पिछले कई दिनों से जुए का फड़ संचालित हो रहा था, इसकी सूचना थाने में दिए जाने के बाद फड़ बंद नहीं हुआ तो इसकी सूचना एसपी अमित सिंह को दी गयी, जिसके बाद एक टीम को वहाँ भेजा गया और जुआडिय़ों की शामत आ गयी। इधर दूसरी तरफ खमरिया बाजार में हनुमान मंदिर के पास 4 जुआिडय़ों को पकड़ा है। इनसे 5500 रुपये जब्त किए गए हैं। पकड़े गए लोगों में दिलीप ठाकुर, राकेश यादव, सुनील बर्मन एवं सुरेन्द्र पांडे शामिल हैं।
Created On :   18 Nov 2019 1:32 PM IST