- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत...
मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाया गया पार्क उपेक्षा का शिकार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित किया गया संयुक्त कलेक्ट्रेट के सामने मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाया गया पार्क उपेक्षा का शिकार है। पार्क का जब निर्माण कराया गया तो उसकी हरियाली से कलेक्ट्रेट का पूरा परिसर अपनी छटा बिखेरते हुए सुंदरता का प्रदर्शन कर रहा था पार्क के बनते ही शाम को नजारा वहां का कुछ और ही हो जाता था लेकिन भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद बनाए गए उस पार्क में उपेक्षा के कारण या कहे देखरेख के अभाव में जहां पूरी हरी घास सूख चुकी है वही उसमें लगाए गए पेड़ पौधे भी सूखने की कगार पर है।
कलेक्ट्रेट परिसर में पानी की भी कमी नहीं है यदि उसकी सही ढंग से देख रेख की जाए तो पार्क को उजडऩे से अभी भी बचाया जा सकता है लेकिन जिस कलेक्ट्रेट में जिले भर के अधिकारी बैठते हो और उनकी नजर यहां पर आने और जाने पर पार्क पर पडती हो। बावजूद इसके बनाए गए पार्क कोई ध्यान देने की जरूरत नहीं समझ रहा है। यहां पर चारों ओर लगाए गए पेवर ब्लॉक में भी गाजर घास और काफी तादात में चारा आदि जम चुका है। प्रशासन को चाहिए कि मिनी स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाए गए इस उद्यान को बचाए जाने के लिए कारगर कदम उठाएं जिससे यहां पर पहुंचने वाले लोगों के लिए व्यापार शीतलता प्रदान करते हुए आकर्षण का केंद्र बन सके।
डिवाइडर पर लगे पेड़ भी सूखे-
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है ऐसे में कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से लेकर अंदर तक डिवाइडर का निर्माण किया गया था एक तरफ जाने का रास्ता बनाया गया दूसरी तरफ से आने का रास्ता बनाया गया है। उसके डिवाइडर के बीच में वृक्ष लगाए गए थे जो बड़े भी हो चुके थे लेकिन वह भी पानी ना मिलने के कारण और उनकी सही देखभाल न होने के चलते वह भी पूरी तरह से जड़ से सूख गए हैं।
Created On :   5 May 2022 3:05 PM IST