सूरत-बरौनी और बेंगलुरु-दानापुर श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों का तालियाँ बजाकर किया स्वागत

The passengers of Surat-Barauni and Bengaluru-Danapur Shramik trains welcomed with applause.
सूरत-बरौनी और बेंगलुरु-दानापुर श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों का तालियाँ बजाकर किया स्वागत
सूरत-बरौनी और बेंगलुरु-दानापुर श्रमिक ट्रेनों के यात्रियों का तालियाँ बजाकर किया स्वागत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को देश के दो राज्यों में फँसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुँचाने वाली दो श्रमिक ट्रेनें सूरत-बरौनी और बेंगलुरु-दानापुर का आगमन हुआ, जिसका स्वागत रेलवे, जीआरपी और आरपीएफ के स्टाफ ने तालियाँ बजाकर किया, जिसे देखकर कई दिनों से अपनेपन की कमी को महसूस कर रहे यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।  रेलवे से िमली जानकारी के अनुसार मुंबई के पनवेल स्टेशन से रीवा के लिए श्रमिक एक्सप्रेस मंगलवार की रात 8 बजे रवाना हुई, जो जबलपुर होते हुए आज दोपहर में रीवा पहुँचेगी। जानकारी के अनुसार    दोपहर करीब 12 बजे सूरत-बरौनी श्रमिक एक्सप्रेस मुख्य रेलवे स्टेशन पहुँची। जीआरपी थाना प्रभारी मनजीत सिंह और स्टाफ की निगरानी में आईआरसीटीसी के स्टाफ ने खाने के पैकेट और पीने के पानी की बोतलें यात्रियों को उपलब्ध कराई। इस दौरान किसी भी यात्री को ट्रेन से नीचे उतरने की अनुमति नहीं दी गई। उसके बाद रात 9 बजे  बेंगलुुरु-दानापुर श्रमिक एकड्ड्सप्रेस आई, जो 1 मिनट के लिए रुकी। स्टाफ चेंज होने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार को बेंगलुरु-दानापुर श्रमिक एक्सप्रेस के कुछ यात्री पीने का पानी भरने के लिए स्टेशन पर उतरे थे, लेकिन ट्रेन सिर्फ ढाई मिनट ही रुकी, जिसकी वजह से कुछ यात्री ही पानी भर पाए थे।

Created On :   6 May 2020 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story