- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राहत घर मे रहकर ही स्वस्थ हो रहे है...
राहत घर मे रहकर ही स्वस्थ हो रहे है मरीज अस्पताल मे खाली पड़े कोविड बेड
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले मे कोरोना का मीटर भले ही १२ जनवरी से शुरू होने के बाद लगातार चल रहा है लेकिन राहत की बात यह है चँद दिनो के इलाज में ही मरीज स्वस्थ हो रहे है। सोमवार ७ फरवरी को जिले मे कोरोना के ३३ नए मामले सामने आये है और इस दिन स्वस्थ होने वाले मरीजो की संख्या ३२ रही वर्तमान मे कोरोना के ५०८ एक्टिव केस है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आकड़े बताते है कि जिले मे लगभग २ वर्ष कोरोना काल मे ८ हजार ३६६ व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है इनमे से ७हजार ७८८ मरीज स्वस्थ हो चुके है।जिले मे लगभग ६३ लोगो की कोविड संक्रमण से मौते हुई है इनमे से अधिक्तर तीसरी लहर के दोैरान हुई थी स्वस्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी लहर के दोैरान जिले मे अब तक कुल १०२७ व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुए है। जिनमे से ५१९ व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है स्वस्थ हुए व्यक्तियो मे से मात्र २ प्रकरण ऐसे सामने आये है जिनमें मरीजों को अस्पताल मे भर्ती होना पड़ा शेष सभी ५१७ व्यक्ति घरमे रहकर ही स्वस्थ हुए है आज की स्थिति मे सक्रिय सभी ५०८ मरीज होम ऑइसोलेट होकर घर मे उपचारत है वर्तमान मे शासकीय अस्पातालो मे कोविड का कोई भी मरीज भर्ती नही है। कोविड के बेड खाली है।
होम ऑइसोलेट मरीजो का इस तरह हो रहा इलाज
कोविड संक्रमण के लिये गई सेपलो की जाँच रिपोर्ट मे पॉजीटिव पाये गये व्यक्ति से कोविड-कमाड सेन्टर मे तैनात कर्र्मचारी फोन काल करके स्वास्थ्य संबंधी की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते है। हालत सामान्य होने की जानकारी पर मरीज की इच्छानुसार होम ऑइलोसन की जानकारी दी जाती है साथ ही साथ होम ऑइसोलेशन मे उपचार के लिए किट मे किस्म की २-३ टेबलेट मरीज के घर स्वस्थ विभाग की टीम द्वारा पहुँचाकर दी जाती है। स्वास्थ विभाग की टीम ऑसोलेट मरीजो से दूरभाष के माध्यम से संपर्क मे रहती है मरीज को कोई दिक्कत नही होने पर उसके द्वारा जाँच के लिये दिये गये सेपल दिनांक कुल ७ दिन की अवधी को होम ऑसोलेशन पीरियड मानते हुए होम ऑइसोलेट मरीज को कोविड प्रोटोकाल के अनुसार स्वस्थ कर दिया जाता है।
Created On :   8 Feb 2022 12:32 PM IST