तीसरी लहर का पीक गुजरा, जितनी तेजी से बढ़े उतनी तेजी से घट रहे मरीज

The peak of the third wave has passed, the patients are decreasing as fast as they increase
तीसरी लहर का पीक गुजरा, जितनी तेजी से बढ़े उतनी तेजी से घट रहे मरीज
320 नए मरीज मिले तीसरी लहर का पीक गुजरा, जितनी तेजी से बढ़े उतनी तेजी से घट रहे मरीज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले कुछ दिनों में घट रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो जिले में कोरोना का पीक आकर निकल चुका है। नए मरीजों की संख्या अब तीसरी लहर के ढलने की ओर इशारा कर रही है। कुछ यही बात आँकड़े भी बयां कर रहे हैं। जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया जबकि इस दौरान स्वस्थ होने वाले मरीज बेहद कम रहे। पूरे पखवाड़े की बात करें तो रिकवरी रेट 19 फीसदी के आस-पास रहा। माह के अंतिम सप्ताह की शुरुआत में एक ही दिन रिकॉर्ड नए मरीज मिले, जिससे दूसरी लहर को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद से मरीजों की संख्या में गिरावट आनी शुरू हुई। स्वस्थ होने वाले मरीज बढ़ गए। माह के दूसरे पखवाड़े में रिकवरी रेट 80 फीसदी तक पहुँच गया। इस माह में कुल 12 हजार 879 कोरोना संक्रमित मिले हैं। राहत की बात यह रही कि अधिकतर मरीज होमआइसोलेशन में ही स्वस्थ हो गए।
320 नए मरीज, 840 डिस्चार्ज
जिले में सोमवार को 5 हजार 031 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 320 नए मरीज मिले हैं। प्रशासनिक रिकॉर्ड में 1 मौत दर्ज हुई है। जिले में अब तक 783 व्यक्तियों ने कोरोना से जान गंवाई है। स्वस्थ होने पर 840 व्यक्तियों को डिस्चार्ज भी किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट बढ़कर 92.32 प्रतिशत हो गया है। एक्टिव केस घटकर 4277 हो गए हैं।
महीने भर में भर्ती हुए करीब 500 मरीज
नोडल अधिकारी डॉ. संजय छत्तानी के अनुसार इस माह अस्पताल में भर्ती होने वाले कुल मरीजों की संख्या 500 के आस-पास ही रही। इनमें से अधिकतर मरीज किसी न किसी बीमारी से पीडि़त थे। यह संख्या इस माह मिले मरीजों के मुकाबले बहुत कम है। नए मरीजों में गंभीर लक्षण न होने की बड़ी वजह कोरोना वैक्सीनेशन रहा है इसलिए अभी भी जिन्होंने टीका नहीं लगवाया, वे जरूर लगवाएँ।
बरतनी होंगी सावधानियाँ
मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रभारी डॉ. संजय भारती ने बताया कि वर्तमान में करीब 25 मरीज ही भर्ती हैं। इस माह एक वक्त में भर्ती कोरोना मरीजों का आँकड़ा 35 के आस-पास ही पहुँचा है। दूसरी लहर के मुकाबले, तीसरी लहर में परिस्थितियाँ नियंत्रण में रहीं। हालाँकि संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा आमजनों को सावधानियाँ बरतनी होंगी।
निकला तीसरी लहर का पीक
राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीज होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं। नए मरीजों की घटती संख्या देखकर यह कहा जा सकता है कि जिले में तीसरी लहर का पीक निकल चुका है। आने वाले 10 दिनों में यह लहर भी समाप्त हो जाएगी।
-डॉ. रत्नेश कुररिया, सीएमएचओ
इस माह जनवरी में -
पहले पखवाड़े की स्थिति
कुल मरीज- 2525
डिस्चार्ज- 486
मौतें- 2
दूसरे पखवाड़े की स्थिति
कुल मरीज- 10354
डिस्चार्ज- 8296
मौतें - 12
प्रशासनिक रिकॉर्ड में 14 मौतें
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर में बड़ी संख्या में जानें गईं। श्मशान में कतारें नजर आईं, लेकिन तीसरी लहर में स्थिति इसके विपरीत ही नजर आ रही है। इस माह प्रशासनिक िरकॉर्ड में 14 मौतें हुई हैं। जान गंवाने वाले मरीजों में ज्यादातर किसी न किसी गंभीर बीमारी से पीडि़त रहे। वहीं कोविड प्रोटोकॉल से 24 शवों का अंतिम संस्कार मोक्ष संस्था द्वारा इस माह किया गया।
वर्तमान में 156 मरीज भर्ती
- प्रशासनिक रिकॉर्ड के अनुसार जिले में 30 जनवरी तक 4798 एक्टिव मामलों में से केवल 156 मरीज ही अस्पतालों में इलाजरत हैं।
- इनमें से शासकीय अस्पतालों में 37 और निजी अस्पतालों में 113 मरीज हैं। 6 मरीज ज्ञानोदय कोविड केयर सेंट में हैं।

 

Created On :   31 Jan 2022 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story