- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शहीदन के लोगों ने आशियाना बचाने की...
शहीदन के लोगों ने आशियाना बचाने की अधिकारियों से की मांग
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर अंतर्गत शहीदन इलाके में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले लगभग आधा सैकड़ा परिवारों के आशियाने पर संकट आ गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस एरिया में सैकड़ा भर परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे थे। जिनके रहने एवं खेती करने के लिए कहीं अन्य जमीन नहीं है और ना ही कोई अन्य व्यवसाय है हाल ही में वन विभाग द्वारा झुग्गी झोपडियों को हटाकर प्लांटेशन लगाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में यह परिवार बेघर हो गए हैं जो की मेहनत मजदूरी कर के किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। आशियाना उजडऩे से लगभग आधा सैकड़ा परिवार लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी फरियाद सुनाकर रहने के लिए जमीन की मांग कर रहे हैं और कई बार आवेदन दे चुके हैं पर अभी तक कोई निराकरण नहीं होने से परेशान हैं।
Created On :   23 Feb 2022 12:22 PM IST