लकडी लेने जंगल गए युवक को जहरीले सांप ने डसा हालत गंभीर

The poisonous snake bitten the young man who went to the forest to get the wood
लकडी लेने जंगल गए युवक को जहरीले सांप ने डसा हालत गंभीर
पन्ना लकडी लेने जंगल गए युवक को जहरीले सांप ने डसा हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ थाना व उत्तर वन मंडल वन परिक्षेत्र अजयगढ अंतर्गत ग्राम पाठा निवासी युवक को जंगल में सांप के द्वारा डस लेने से युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कुशवाहा पिता भल्लू कुशवाहा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पाठा आज ०1 जून 2022 को सुबह जंगल लकडी लेने गया था तभी अचानक विषैले जीव सर्प ने डस लिया। उसके बाद युवक को मूर्छा आने लगी युवक तत्काल घर की ओर रवाना हुआ और परिजनों को जानकारी दी। परिजनों द्वारा तत्काल अजयगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।  

Created On :   24 Jun 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story