घर में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, मकान मालिक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार

The police raided the house gambling, the landlord arrested with a sharp weapon
घर में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, मकान मालिक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार
घर में चल रहे जुए के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, मकान मालिक धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । शहर के कई घरों में जुआ खिलाने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। इन्हीं में से एक कड़ी पुलिस के हाथ आई है। नूतन विहार कॉलोनी ढोंगा स्थित राजीव जैन के घर में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़कर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। लोहे के धारदार हथियार के साथ मकान मालिक राजीव को पकड़ा गया। उसके खिलाफ जुआ एक्ट के साथ आम्र्स एक्ट भी लगाया गया है।
एसपी प्रशांत खरे एवं एएसपी एमएल चौरसिया के निर्देशन में जिले में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत 15 अगस्त को कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में छापामार कार्रवाई की। कोतवाली थाना प्रभारी आरपी चौधरी को सूचना मिली थी की, कि नूतन विहार कॉलोनी ढोंगा पर राजीव जैन उर्फ बबलू के घर में 8-10 व्यक्ति रुपयों से हार-जीत का दांव लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली टीआई ने उपनिरीक्षक संदीप सोनी, आदर्शमुनि, अरविंद निरंजन, आशीष, सलमान, हरेंद्र, कैलाश, अमर, बृजप्रताप, श्रद्धा, चंदा की एक टीम गठित की। 
मकान मालिक ने उठाया धारदार हथियार : पुलिस ने राजीव जैन के घर पर रेड की। जुआ खेलते 9 अन्य लोगों के साथ मकान मालिक भी पकड़ा गया। पकड़े गए जुआरियों में कपिल शर्मा पिता स्वामी प्रसाद शर्मा निवासी ढोंगा, राजेश जैन पिता बाबूलाल जैन राजमहल, अंशुल जैन पिता अनिल जैन पपौरा चौराहा, जाबिर पिता जब्बार खान बड़ापुरा,  संजय जैन पुत्र ज्ञानचंद्र जैन नंदीश्वर कॉलोनी, मनीष जैन पिता दयाचंद्र जैन पपौरा चौराहा, जाफिर पुत्र शकूर खान ढोंगा,  आशीष जैन पुत्र सुमतचंद्र जैन पानी की टंकी ढोंगा, रामगोपाल यादव पुत्र प्रीतम यादव धरमपुरा ढोंगा शामिल हैं।


 

Created On :   17 Aug 2020 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story