- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अग्निकांड में घर गृहस्थी गवां चुके...
अग्निकांड में घर गृहस्थी गवां चुके परिवारों की मदद में आगे आए थाना प्रभारी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम बीहर सरवरिया के कैथीगंज पुरवा में विगत दिनों आगजनी की घटना में अपना घर एवं गृहस्थी का सामान गंवा चुके 5 परिवारों की मदद के लिए थाना प्रभारी धरमपुर सुधीर कुमार बेगी आगे आए साथ ही मिशन भीम समिति के जिला अध्यक्ष सेवानिवृत्त प्राचार्य रामकिशोर अहिरवार सहित कई गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी और मिशन भीम समिति के द्वारा पीडितों को 5-5 हजार की नगद सहायता प्रदान की गई। विदित हो कि विगत 23 मई 2022 को तूफान के दौरान घर के चूल्हे से आग भडक़ने से 5 परिवारों के कच्चे घर एवं गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इस अग्निकांड में पीडितों के पास कुछ भी नहीं बचा पांचों परिवारों के मुखिया छुट्टन अहिरवार को थाना प्रभारी और मिशन भीम समिति के अध्यक्ष रामकिशोर अहिरवार के द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर रामप्रकाश अहिरवार, बलदेव अहिरवार फौजी, देवीदीन सचिव के द्वारा भी सहायता प्रदान की गई।
Created On :   27 May 2022 4:26 PM IST