- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- टीकमगढ़
- /
- लाइनमैन का अश्लील वीडियो बनाकर रु....
लाइनमैन का अश्लील वीडियो बनाकर रु. मांगने वाली महिला सहित 3 आरोपियों को भेजा जेल
डिजिटल डेस्क टीकमगढ़ । ग्राम बम्हौरी में एक महिला ने दो लोगों के साथ मिलकर लाइनमैन को बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया था। लाइनमैन की मारपीट कर कपड़े उतरवाकर रुपए मांगने की बात सामने आई थी। इस मामले में बुधवार को दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया। मीडिया सेल प्रभारी एनपी पटेल ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम 6.00 बजे की है। जिसमें एक महिला ने फरियादी लाइनमैन को बुलाया। वहां पर दो आरोपी दिनेश चढ़ार एवं विमल नापित ने महिला के साथ मिलकर फरियादी से मारपीट की और कपड़े उतरवाकर उसे महिला के साथ खड़ा करके आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग करने लगे। पीडि़त लाइनमैन ने दिगौड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी के आधार पर आरक्षी केंद्र दिगौड़ा द्वारा आरोपी दिनेश चढ़ार, विमल नापित व महिला के खिलाफ अंतर्गत धारा 384, 385, 120 बी, 34 भादंवि के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। बुधवार को आरोपी दिनेश और विमल को गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए आवेदन पेश किया गया। उक्त जमानत आवेदन पर शासन की ओर से अभियोजन अधिकारी विकास गर्ग द्वारा विधिसम्मत तर्क रखे गए। न्यायालय आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त करते हुए जेल भेजने का आदेश दिया।
महिला को भी भेजा जेल : पृथ्वीपुर- पृथ्वीपुर पुलिस ने इस मामले में शामिल महिला आरोपी को बुधवार सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिला को दिगौड़ा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे भी जेल भेजा।
Created On :   8 Oct 2020 3:45 PM IST