छिन्दवाड़ा: जिले के 8 ग्रामों का पूर्व निर्धारित कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
छिन्दवाड़ा: जिले के 8 ग्रामों का पूर्व निर्धारित कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा। छिन्दवाड़ा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम रामाकोना के मकान नंबर-778 से 779 तक, विकासखंड तामिया के ग्राम बिजौरी के वार्ड नंबर-12 के मकान नंबर-98 से 99/1 तक, विकासखंड बिछुआ के ग्राम सालीवाड़ा माल के वार्ड क्रमांक-14 के मकान नंबर-20 से 22 तक, विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के मकान नंबर-80 से 86 तक, ग्राम हथलेवा के मकान नंबर-62 से 63 तक, ग्राम भैरवपुर का मकान नंबर-81 और ग्राम पालाखेड़ के मकान नंबर-459 से 460/2 तक तथा विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम गुरैया के वार्ड क्रमांक-6 के मकान नंबर-251 से 253 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सुमन ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिन्दवाड़ा द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि कोरोना संकमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और कोरोना संकमित व्यक्तियों का सम्पूर्ण इलाज किया गया जिसमें कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है तथा विगत 21 दिन से इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना संकमित मरीज नहीं मिला है । इस प्रतिवेदन के आधार पर जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम रामाकोना के मकान नंबर-778 से 779 तक, विकासखंड तामिया के ग्राम बिजौरी के वार्ड नंबर-12 के मकान नंबर-98 से 99/1 तक, विकासखंड बिछुआ के ग्राम सालीवाड़ा माल के वार्ड क्रमांक-14 के मकान नंबर-20 से 22 तक, विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम बदनूर के मकान नंबर-80 से 86 तक, ग्राम हथलेवा के मकान नंबर-62 से 63 तक, ग्राम भैरवपुर का मकान नंबर-81 और ग्राम पालाखेड़ के मकान नंबर-459 से 460/2 तक तथा विकासखंड छिन्दवाड़ा के ग्राम गुरैया के वार्ड क्रमांक-6 के मकान नंबर-251 से 253 तक का कंटेनमेंट क्षेत्र समाप्त कर दिया गया है।

Created On :   11 Aug 2020 7:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story