‘पैगंबर के संदेशों में भी है पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का निदान’

The problem of environmental pollution is also diagnosed in the countries
‘पैगंबर के संदेशों में भी है पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का निदान’
‘पैगंबर के संदेशों में भी है पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का निदान’

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण समस्या का निदान पैगंबर हजरत मोहम्मद स.अ.व. की शिक्षाओं में पौधारोपण के तहत मिलता है। पैगंबर हजरत मोहम्मद स.अ.व.ने  छायादार और फलदार वृक्षों को काटने और उनके नीचे गंदगी करने से मना किया है। उन्होंने युद्ध के समय खेतों और फसलों को नष्ट करने से भी मना किया है। उन्होंने कहा है कि अगर तुम्हारे हाथों में कोई टहनी हो, किसी पौधे का रोपण कर रहे हो या बीज हो खजूर का, उसे जमीन में डालना चाहते हो और महाप्रलय के झटके आ जाएं तो पहले उसे आप जमीन में लगा दो, लेकिन पौधारोपण करना न छोड़े। यह पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है। यह विचार वर्तमान समस्याओं के निदान के अंतर्गत जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर महिला विभाग की ओर से  "सिरतुन्नबी’ पर आयोजित कार्यक्रम में जाफरनगर, टीचर्स कॉलोनी के मस्जिद मर्कजे इस्लामी सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष डॉ  सबिहा खान ने व्यक्त किए। 

इस्लामी दृष्टिकोणों पर प्रकाश डाला
उन्होंने अत्याचार और आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त करने के इस्लामी दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा दीक्षा के क्षेत्र में उम्मुल मोमेनीन हजरत आयशा रजि का नाम विख्यात है। उनके द्वारा किए प्रयासों से सबक लेना चाहिए। खुला सत्र में इरफाना कुलसुम ने प्रश्नोत्तरी पर प्रतिभागियों से प्रतिक्रियाएं ली। अजरा परवीन तथा मुख्य अतिथि अस्फिया इरफ़ान ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अफरोज अंजुम ने प्रमाणपत्र वितरित किए। श्रेणी के अनुसार प्रथम पुरस्कार नफीसा कौसर को, द्वितीय तहुरा अंबर और तृतीय स्थान में आने वालीं इफ्फत अहमद को भी ट्रॉफी और पुस्तकें पुरस्कार के रूप में दी गईं।  प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को प्रमाणपत्र और प्रशंसापत्र दिए गए। स्थानीय अध्यक्ष जेबा खान ने आभार माना। इरफाना कुलसुम ने पवित्र कुरआन पठान से कार्यक्रम का आरंभ किया। अफरा खान ने नात पढ़ी। संचालन सबाहत फिरदौस ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियों और महिलाओं ने भाग लिया।

Created On :   27 Nov 2019 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story