शहर में भारी वाहनों की एंट्री से बढ रही ट्राफिक की समस्या

The problem of increasing traffic due to the entry of heavy vehicles in the city
शहर में भारी वाहनों की एंट्री से बढ रही ट्राफिक की समस्या
पन्ना शहर में भारी वाहनों की एंट्री से बढ रही ट्राफिक की समस्या

 डिजिटल डेस्क पन्ना। बीते काफी दिनों से बिना किसी प्रशासनिक रोक-टोक के शहर के भीतर भारी एवं ओवरलोड वाहनों की एंट्री देखी जा रही है। जिस वजह से आये दिन नगर की सडकों में जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिससे यातायात व्यवस्था काफी  हद तक प्रभावित हो रही है। चाहे गांधी चौक हो या फिर अजयगढ चौराहा जैसे प्रमुख चौराहे जहाँ से भारी भरकम कन्टेनर तथा ओवर लोड वाहनों की एंट्री से यातायात व्यवस्था चौपट हो जाती है और कई बार तो एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड जैसे प्रशासनिक आपातकालीन वाहन इन ट्राफिक जामो में फंस जाते हैं। इन वाहनों में जरा सी भी चूक मुश्किलों को दावत दे सकती हैं। इसीलिये यातायात व्यवस्था में ट्राफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु जिला प्रशासन को बडे तथा भारी वाहन चाहे बस हो या ट्रक, कन्टेनर आदि की नगर के सभी मुख्य मार्गो से एंट्री बंद कर उनके लिये बायपास मार्गो का प्रयोग सुनिश्चित करना होगा। 

Created On :   19 Jan 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story