प्रधानमंत्री जी द्वारा केदारनाथ में आदि शंकराचार्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का जटाशंकर महादेव एवं झरनेश्वर महादेव में होगा सीधा प्रसारण!

प्रधानमंत्री जी द्वारा केदारनाथ में आदि शंकराचार्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का जटाशंकर महादेव एवं झरनेश्वर महादेव में होगा सीधा प्रसारण!
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री जी द्वारा केदारनाथ में आदि शंकराचार्य प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम का जटाशंकर महादेव एवं झरनेश्वर महादेव में होगा सीधा प्रसारण!

डिजिटल डेस्क | शाजापुर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 5 नवंबर 2021 को केदारनाथ में भारत के महान संत और ब्रह्म ज्ञानी आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी 12 ज्योतिर्लिंग, चार पीठ एवं आचार्य शंकर जन्म स्थली कालडी (केरल) के साथ-साथ आचार्य शंकर द्वारा स्पर्श किए गए सभी स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्ताश्य की जानकारी देते हुए कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा शाजापुर जिले के 2 स्थानों झरनेश्वर महादेव शुजालपुर एवं झरनेश्वर महादेव में कार्यक्रम आयोजित होगा।

दोनों स्थानों पर 5 नवंबर 2021 को प्रातः 8:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आध्यात्मिक संगठनों के समन्वय से इन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिये गये है।कार्यक्रम के दौरान आचार्य शंकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। शिव तथा आचार्य शंकर का अभिषेकम् होगा। शंकराचार्य विरचित स्त्रोतों का पाठ 4 भाष्य ग्रंथों का पारायण किया जायेगा। प्रधानमंत्री जी के द्वारा केदारनाथ में आचार्य शंकर की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण बडी स्क्रीन पर किया जाएगा।

Created On :   5 Nov 2021 9:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story