आमजन ने की मच्छरदानियों की मांग

The public demanded mosquito nets
आमजन ने की मच्छरदानियों की मांग
पन्ना आमजन ने की मच्छरदानियों की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। इन दिनों गर्मी के मौसम के चलते मच्छरों का प्रकोप काफी बढ गया है। जिसाको लेकर मोहल्ले की नालियों में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे मलेरिया जैसी कई घातक बीमारियाँ फैलतीं हैं। मलेरिया विभाग के द्वारा भी नालियों में मच्छर नाशक दवाईयों का निरन्तर छिडक़ाव हो तो मच्छरों को जड़ से खत्म किया जा सकता है। विश्व मलेरिया दिवस पर शासन द्वारा बचाव के उपाय बताये गये। धनवान लोग तो दरवाजों में जाली आदि से बचाव कर लेते हैं पर गऱीब बेचारे क्या करें। न तो वह दरवाजों में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जाली लगवा सकते हैं और न ही मच्छरदानी क्रय कर सकते हैं। इस दिशा में गऱीब जनता ने मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानियॉ गरीबों को वितरित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Created On :   29 April 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story