सैंपलिंग बढऩे के बाद नए मरीजों की दर 5.39 प्रतिशत तक पहुँची -  दो प्रश बढ़ी संक्रमण दर, मौतों के औसत में कमी

सैंपलिंग बढऩे के बाद नए मरीजों की दर 5.39 प्रतिशत तक पहुँची -  दो प्रश बढ़ी संक्रमण दर, मौतों के औसत में कमी
सैंपलिंग बढऩे के बाद नए मरीजों की दर 5.39 प्रतिशत तक पहुँची -  दो प्रश बढ़ी संक्रमण दर, मौतों के औसत में कमी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है, बीते दो दिन आँकड़ा 100 से अधिक रहा, वहीं रविवार को भी 90 नए संक्रमित मिले हैं। नए मरीजों के मिलने का औसत बढ़ रहा है। 1 जुलाई को जहाँ संक्रमण दर 3.03 थी वहीं अब यह 5.39 तक पहँुच गई है। यह आँकड़ा आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार बढऩे का संकेत दे रहा है, वहीं बीते 15 दिनों में इससे होने वाली मौतों की दर में भी मामूली इजाफा हुआ है। बीते 15 दिनों में इस दर में .02 का इजाफा हुआ है।
सैंपल बढ़े तो मरीजों का औसत भी
कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद तीन महीने तक जिस धीमी गति से सैंपल हुए, उससे जिले की संक्रमण दर काफी कम रही, लेकिन इसमें इजाफा होते ही अब प्रति 100 सैंपल में 5 से 6 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं। पूर्व में यह आँकड़ा 1 से 3 के बीच ही चल रहा था। जून माह की तुलना में अभी मौतों की दर में मामूली कमी दर्ज हुई है, लेकिन 31 जुलाई के बाद इसमें कुछ उछाल भी दर्ज हुआ है। 
मेडिकल में जगह भरी, सुखसागर पर जोर
60 साल से अधिक उम्र के नए संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है, नई गाइडलाइन के अनुसार अस्पताल में ही आइसोलेट कराया जा रहा है। अब मेडिकल में भी बेड कम हो रहे हैं। एसिम्टोमेटिक 60 वर्ष से अधिक उम्र के नए मरीज न भेजने के लिए हैल्थ टीम को मौखिक तौर पर बोला। संक्रमितों को सुखसागर में रखने की तैयारी के बीच यह परेशानी आ रही है यदि किसी वृद्ध की तबियत बिगड़ती है तो क्या होगा।  

Created On :   17 Aug 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story