- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर में घुसे काले सर्प को रेस्क्यू...
घर में घुसे काले सर्प को रेस्क्यू टीम ने किया काबू
डिजिटल डेस्क, पन्ना। उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर की सीमा से लगी ग्राम पंचायत पिष्टा के ग्राम देवपुर में रामसेवक अहिरवार के मकान में आज 30 मई 2022 को सुबह विशालकाय खतरनाक काला सर्प घुसने की सूचना से मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। परिवार के सदस्य काफी घबराए हुए थे। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी धरमपुर नरेश ककोडिया को दी गई। श्री ककोडिया के द्वारा रेस्क्यू टीम गठित कर मौके के लिए रवाना की गई। टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया विशालकाय काले सांप को देखकर रेस्क्यू टीम यह सदस्य भी सकते में आ गए क्योंकि यह सर्प काफी बड़ा और फुर्तीला था जो काफी प्रयासों के बाद काबू में आ सका। इसके बाद से रेस्क्यू टीम के सदस्य मन्नान खान द्वारा इस सर्प को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। मन्नान खान ने बताया कि यह सांप काफी उम्र का हो चुका है और इस प्रजाति के सांप बहुत ही जहरीले होते हैं।
Created On :   31 May 2022 5:18 PM IST