नवीन वार्ड के निवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी का लाभ

The residents of the new ward will get the Prime Ministers housing scheme; benefit of urban
नवीन वार्ड के निवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी का लाभ
पन्ना नवीन वार्ड के निवासियों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी का लाभ

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयासों से नगर पालिका परिषद पन्ना की सीमावृद्धि कर 6 ग्राम पंचायतों को शामिल कर नपा में 6 नवीन वार्ड बनाए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत मोहनपुरवा, गहरा ;एनएमडीसी, कुंजवन, पुराना पन्ना, रानीबाग, पुरूषोत्तमपुर और जनकपुर शामिल हैं। इन नवीन वार्ड के निवासियों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी का लाभ मिलेगा। सीएमओ यशवंत वर्मा ने बताया कि मंत्री श्री सिंह के निर्देशानुसार नगर पालिका में शामिल ग्राम पंचायतों के कच्चे मकानों का सर्वे कर तीन दिवस में पात्र हितग्राहियों से आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे और अनुमोदन के बाद सूची शासन को भेजी जाएगीए जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना ;शहरी से वंचित पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। खनिज मंत्री द्वारा गत दिवस अजयगढ में योजना की समीक्षा कर सीएमओ को नगर परिषद अजयग? अंतर्गत कच्चे मकानों का सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करने के निर्देश भी दिए गए।

Created On :   22 Jan 2022 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story