- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- निजी अस्पताल देर से रेफर करें तो हो...
निजी अस्पताल देर से रेफर करें तो हो जिम्मेदारी तय
संभागायुक्त ने बैठक में दिए निर्देश, कोरोना संक्रमण से मृत्यु को रोकना प्राथमिकता
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना से मृत्यु को रोकने गंभीर बीमारियों से ग्रसित प्रत्येक कोरोना संदिग्ध को समय पर अस्पताल पहुँचाकर उसका इलाज शुरू किया जाये। संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर इसके लिये शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाने तथा लोगों में इस बारे में जागरूकता लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में हो रही मृत्यु के हर प्रकरण का विश्लेषण किया जाये और यदि किसी प्रकरण में निजी अस्पतालों द्वारा देर से रेफर किया जाना इसकी वजह हो तो उनकी जिम्मेदारी भी तय की जाये। इन मामलों में जिसकी भी लापरवाही सामने आती है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाये। इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, ननि आयुक्त अनूप कुमार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर, डीन डॉ. प्रदीप कसार, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे।
वार्डवार हो प्रभारियों की नियुक्ति - संभागायुक्त ने कोरोना संदिग्धों और हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान के लिये प्रारंभ किये जा रहे संजीवनी अभियान पर चर्चा करते हुये कहा कि इस अभियान के तहत वार्डवार प्रभारियों की नियुक्ति की जाये। उन्होंने निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को दिये जा रहे उपचार की मॉनीटरिंग के लिये मेडिकल या जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात करने, स्वस्थ होने के बाद प्लाज्मा दान करने वाले हर व्यक्ति को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिये हैं।
Created On :   24 Aug 2020 2:01 PM IST