महामारी में डॉक्टरों की भूमिका है अहम,  सरकार ही तय करेगी किसकी सेवाएं कहां और कैसे उपयोग की जाएं

The role of doctors in the epidemic is important, the government will decide how to use the services
 महामारी में डॉक्टरों की भूमिका है अहम,  सरकार ही तय करेगी किसकी सेवाएं कहां और कैसे उपयोग की जाएं
 महामारी में डॉक्टरों की भूमिका है अहम,  सरकार ही तय करेगी किसकी सेवाएं कहां और कैसे उपयोग की जाएं

सीधी से रीवा ट्रांसफर किए गए एक चिकित्सक की याचिका पर दखल से इंकार करके हाईकोर्ट ने की टिप्पणी, याचिका की निराकृत
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शुक्रवार को एक डॉक्टर के तबादले के मामले पर विचार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा- च्पूरा देश इस समय कोरोना महामारी का सामना कर रहा है। इस संकट में डॉक्टरों की भूमिका काफी अहम है। ऐसे में सरकार ही यह तय करेगी कि किसी डॉक्टर की कहां और किस प्रकार से सेवाएं ली जाएं। याचिकाकर्ता जो पेशे से डॉक्टर हैं, उनसे यह अपेक्षा नहीं की जा सकती कि वे तबादले का विरोध करें। वह भी तब, जब ट्रांसफर किए गए दूसरे चिकित्सक अपनी जान को खतरे में डालकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ज् इस मत के साथ जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने सीधी से रीवा ट्रांसफर किए गए एक चिकित्सक की याचिका का निराकरण कर दिया। हालांकि अदालत ने यह जरूर कहा कि यदि याचिकाकर्ता को इस तबादले से कोई व्यक्तिगत परेशानी है तो वे सक्षम अधिकारी को आवेदन दें, जिसका उचित निराकरण किया जाए।
अदालत ने यह फैसला सीधी जिला अस्पताल में प्रभारी सिविल सर्जन के पद पर पदस्थ डॉ. एसबी खरे की याचिका पर दिया। याचिकाकर्ता को 21 मई के आदेश के जरिए सीधी से रीवा जिले में ट्रांसफर किया गया था। याचिकाकर्ता का दावा था कि उनका तबादला सक्षम अधिकारी द्वारा नहीं किया गया, ऐसे में वह खारिज होने योग्य है। सुनवाई के दौैरान शासन की ओर से पैनल अधिवक्ता पीयूष जैन व एक अन्य निजी डॉक्टर की ओर से अधिवक्ता केसी घिल्डियाल ने पक्ष रखा। सुनवाई के बाद अदालत ने अपने फैसले में कहा- च्अभी सिर्फ याचिकाकर्ता का ही नहीं, बल्कि कई अन्य डॉक्टरों को यहां से वहां भेजा गया है। उक्त आदेश संबंधित विभाग के मंत्री की अनुशंसा पर जारी किया गया है। आदेश से स्पष्ट है कि यह पूरी तरह से प्रशासनिक जरूरतों और देश में व्याप्त भयावह परिस्थिति के मद्देनजर लिया गया है। खास तौर पर डॉक्टर का पद संभाल रहे याचिकाकर्ता के तबादले पर कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।ज्
 

Created On :   30 May 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story