- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कोरोना काल में अफसरों की भूमिका...
कोरोना काल में अफसरों की भूमिका अहम, निभाएं जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक मामले पर कहा है कि कोरोना काल में सफाई और सैनेटाईजेशन से जुड़े अहम पदों पर पदस्थ अधिकारियों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है और उन्हें अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से लेते हुए अपने दायित्व निभाना होंगे। इस मत के साथ जस्टिस सुजय पॉल की एकलपीठ ने नगर पालिका पाटन से नगर पालिका शहपुरा में ट्रांसफर की गई सीएमओ पूजा बुनकर की याचिका का निराकरण कर दिया। अदालत ने कहा है कि याचिकाकर्ता के स्थान पर दूसरे अधिकारी ने ज्वाईनिंग दे दी है, इसलिए याचिकाकर्ता को अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती। अदालत ने यह भी कहा है कि अपने तबादले के खिलाफ याचिकाकर्ता द्वारा सरकार को 3 दिनों में आवेदन दिया जाए, जिसका निराकरण अगले 21 दिनों के भीतर करना होगा। उसका निराकरण होने तक याचिकाकर्ता शहपुरा नगर पालिका में ही काम करे।
Created On :   23 May 2020 3:11 PM IST