- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लॉकडाउन नहीं मानने वालों का स्कोर...
लॉकडाउन नहीं मानने वालों का स्कोर 1808 पहुँचा
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पिछले माह 24 अप्रैल से जारी लॉकडाउन के बाद से बिना वजह सड़कों पर घूमने एवं मनाही के बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का स्कोर अब बढ़कर 1808 तक पहुँच गया है। लॉकडाउन में सबसे अधिक सख्ती कंटेनमेंट क्षेत्र में की जा रही है। इस दौरान विजय नगर के एक हिस्से, हनुमानताल, गोहलपुर, सराफा, कोतवाली क्षेत्र में रोड सील कर देने के बाद भी लोगों द्वारा सड़कों पर दिखाई देने के कारण दो दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही मेडिकल क्षेत्र में वाहनों की हवा निकाली जा रही है। गोरखपुर एवं घमापुर क्षेत्र में लोगों से उठक-बैठक भी कराई गई वहीं कंटेनमेंट क्षेत्र में कई बार लाठियों से खदेडऩे की नौबत आ गई। इस समय सबसे ज्यादा ध्यान पुलिस ने उन क्षेत्रों पर फोकस किया है जहाँ पर कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके कारण ही सदर, रांझी, गढ़ा क्षेत्र को थोड़ी बहुत छूट मिल गई लेकिन समझाइश और कार्रवाई का कार्य इन क्षेत्रों में भी जारी है।
चाँदनी चौक में लगेंगे दस और सीसीटीव्ही कैमरे - चाँदनी चौक क्षेत्र जो कि कंटेनमेंट घोषित किया गया है उसमें दस और कैमरे लगेंगे। इससे पूरे क्षेत्र पर नजर रखने में आसानी होगी। इस समय ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस परिवार के लड़कों ने दी पीपीई किट
पुलिस के वरिष्ठ हवलदारों ब्रजेन्द्र िसंह कसाना के पुत्र िसविल इंजीनियर मिलेन्द्र सिंह, गोपाल विश्वकर्मा के पुत्र सिविल इंजीनियर कार्तिक विश्वकर्मा एवं प्रांजल साहू द्वारा 50 पीपीई किट प्रदान की गईं। ये किटें एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को सौंपी गईं। इस मौके पर सीएसपी आरडी भारद्वाज एवं आरआई सौरभ तिवारी भी उपस्थित थे।
Created On :   2 May 2020 2:28 PM IST