- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आपराधिक छवि वाले तथाकथित प्रेमी ने...
आपराधिक छवि वाले तथाकथित प्रेमी ने घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक युवती को फांसी पर लटका कर जान से मारने का प्रयास किया गया। कोराड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता (21) िकसी निजी अस्पताल में परिचारिका है। आद्या उर्फ आदेश दुर्गादास तिरपुडे (23) नामक युवक से उसके प्रेम संबंध बताए जा रहे हैं। आदेश शातिर चोर है। 2019 में कोराड़ी थाने में उसके खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। इसके अलावा प्रताप नगर, मानकापुर आदि थानों में भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। इसकी भनक लगने से युवती ने आदेश से अपने प्रेम संबंध खत्म कर दिए। उससे बातचीत और मिलना-जुलना भी बंद कर दिया। दूसरी तरफ, आदेश उससे िमलने और बात करने के लिए दबाव डाल रहा था। शुक्रवार की रात युवती अपने घर में अकेली थी। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य किसी समारोह में गए थे। इसकी भनक लगते ही आदेश युवती के घर पहुंचा। युवती ने साफ कहा कि उसके बारे में पता चल गया है, इसलिए प्रेम संबंध नहीं रखना चाहती।
‘ना’ सुनते ही बिफर पड़ा आदेश
इससे आदेश बिफर पड़ा और युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसी बीच, उसने युवती का स्कार्फ लिया और छत में लगे लोहे के ऐंगल में बांधकर युवती को फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास िकया। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग तथा युवती का चचेरा भाई वहां आ धमके। आदेश मौके से फरार हो गया। रात करीब सवा ग्यारह बजे उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज िकया गया है।
Created On :   12 Dec 2021 3:15 PM IST