- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाँध में पानी आने की रफ्तार हुई कम,...
बाँध में पानी आने की रफ्तार हुई कम, 421 मीटर से कुछ ज्यादा ही जल स्तर, गेट होंगे बंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बरगी बाँध के खुले हुये 11 गेटों की ऊँचाई को शुक्रवार को और घटा दिया गया। बीते दिन तक इनको 1.95 मीटर तक खोलकर पानी छोड़ा जा रहा था, तो शुक्रवार की इनकी ऊँचाई को एक मीटर कर दिया गया। कैचमेंट एरिया से बारिश का पानी कम आने के बाद बाँध के गेटों से पानी छोड़े जाने की मात्रा को भी कम कर दिया गया है। बाँध में अभी 1036 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है, तो वहीं 814 घन मीटर प्रतिसेकेण्ड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा है। इस तरह पानी आने और छोड़े जाने में कोई विशेष अंतर नहीं है। बाँध का जल प्रबंध देखने वाले अधिकारियों के अनुसार बाँध का जल स्तर अभी 421.05 मीटर पर है। बीते दिन के मुकाबले बाँध में 30 सेण्टीमीटर पानी कम हुआ है। सागर परियोजना के उपयंत्री राजा राम रोहित के अनुसार आगे की बारिश का आकलन कर ही पानी को बाँध से छोड़ा जा रहा है।
उच्चतम स्तर के करीब आने से पहले गेटों को खोला गया। अभी बारिश का सीजन काफी बाकी है जैसी बरसात कैचमेंट एरिया में होगी उसी आधार पर गेटों को आगे खोला जाएगा।
29 इंच पहुँचा बारिश का आँकड़ा
जिले में बारिश का आँकड़ा 28.81 इंच यानी की तरकीबन 29 इंच तक पहुँच गया है, जो अब भी अपने औसत से काफी पीछे है। हालाँकि उम्मीद है कि धीरे-धीरे ही सही लेकिन बारिश का आँकड़ा संतोषजनक स्थिति तक पहुँच ही जाएगा। देखा जाए तो इस बार बारिश की रफ्तार काफी धीमी रही है। बरसात के नाम पर शहर की झोली में मात्र 10 से 15 दिन ही ऐसे माने जाएँगे जिस दौरान हुई बारिश आँकड़ों में दर्ज करने लायक थी। कैचमेंट एरिया में बारिश के कारण शहर में भले ही जलसंकट पैदा न हो, लेकिन फिर भी फसलों को जिस हिसाब से बारिश मिलनी चाहिए उतनी यदि मिल जाए तो धान्य संकट से बचा जा सकता है।
Created On :   22 Aug 2020 2:56 PM IST