- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तेज रफ्तार स्कारपियो गुमटी पर चढ़ी...
तेज रफ्तार स्कारपियो गुमटी पर चढ़ी -दुकानदार की मौके पर मौत , राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर घटित हुई घटना
डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना सतना राष्ट्रीय राज्य मार्ग में स्थित मोहनगढ़ी के पास देवेन्द्रनगर से पन्ना की ओर आ रही तेज रफ्तार स्कारपियो अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे मौजूद पंचर एवं गुटका की दुकान चलाने वाले दुकानदार को कुचलते हुये गुमटी को रोंद कर पलट गयी। इस भीषण दुर्घटना में स्कारपियो की चपेट में आये दुकानदार मिस्त्री छोटे पिता नत्थू राईन उम्र 40 वर्ष निवासी मठ्या तालाब के पास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना पर पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
इंजीनियर चला रहा था वाहन
घटना के संबंध में बताया गया है कि पन्ना नगर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी इंजीनियर मनोज रिछारिया अपने स्कारपियो वाहन क्रमांक एमपी-17-सीए-2593 से देवेन्द्रनगर तरफ से पन्ना चला कर आ रहे थे तभी उनका वाहन बेलगाम हो कर पटरी के नीचे उतर गया जिसकी चपेट में मिस्त्री का कार्य करने वाले छोटे राईन आ गये और उनके ऊपर से स्कारपियो का पहिया निकल गया और बीच में वह फंस गये । मौके पर मौजूद लोगो द्वारा स्कारपियो वाहन को पलटा कर छोटे राईन को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया और वहां से गुजर रहे राहगीरो से मदद लेकर तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर आये जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। चोटिल हुये उपयंत्री मनोज रिछारिया को जिला चिकित्सालय में भर्ती किये जाने की जानकारी सामने आयी है। घटित घटना को लेकर जिला चिकित्सालय पन्ना में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गयी जिसकी जानकारी मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आर.एस.रावत, रक्षित निरीक्ष देविका सिंह बघेल, थाना नगर निरीक्षक अरविन्द कुजूर सहित भारी मात्रा में पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया। पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय से पोस्टमार्टम हाउस के लिये भेजा गया जहां पर पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस द्वारा मृतक के शव को परिजनो को अंतिम संस्कार के लिये सौप दिया गया।
Created On :   11 Nov 2019 7:47 PM IST