तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई

The speeding car went out of control and collided with the culvert
तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई
पन्ना तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना-सतना एनएच-39 देवेन्द्रनगर के समीप इटवा तिल्हा के पास एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। जिसमें तेज कार अनियंत्रित होकर पुलिया की साइड पट्टी से जा टकराई और कार पुलिया के नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 39 में इटवां तिलहा के समीप नागौद की तरफ  से एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया की साइड पट्टी से टकराकर पुलिया के नीचे जा गिरी। जिसमें सवार कृष्ण चैतन्य त्रिपाठी पिता हरिनारायण त्रिपाठी उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवेंद्रनगर अस्पताल भिजवाया। जहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है हालांकि इस घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि मृतक कृष्ण चैतन्य त्रिपाठी सतना जिले के नागौद से अपने घर देवेंद्रनगर आ रहे थे। क्योंकि उनके नागौद एवं देवेंद्रनगर दोनो जगह घर हैं इसलिए रोजाना नागौद एवं देवेंद्रनगर का आना-जाना लगा रहता था लेकिन सोमवार की सुबह अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई और यह भीषण सडक हादसा हो गया।
 

Created On :   3 May 2022 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story