कोरोना से निपटने पीएम और सीएम रिलीफ फण्ड में प्रदेश की न्यायपालिका ने दिए 3.53 करोड़ रुपए

कोरोना से निपटने पीएम और सीएम रिलीफ फण्ड में प्रदेश की न्यायपालिका ने दिए 3.53 करोड़ रुपए
कोरोना से निपटने पीएम और सीएम रिलीफ फण्ड में प्रदेश की न्यायपालिका ने दिए 3.53 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र उच्च न्यायालय के साथ राज्य की निचली अदालतों ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पीएम और सीएम रिलीफ फण्ड में 3 करोड़ 53 लाख 53 हजार 328 रुपए का योगदान दिया है। इसमें चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल के 50 हजार, हाईकोर्ट के सभी जजों ने 25-25 हजार, रजिस्ट्रार जनरल व रजिस्ट्री के अन्य अधिकारियों व जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारियों द्वारा 15-15 हजार, व्यवहार न्यायाधीश स्तर के अधिकारियों द्वारा 10-10 हजार और न्यायिक कर्मचारियों द्वारा 5-5 हजार रुपए का स्वैच्छिक योगदान शामिल है। 
रेडक्रॉस सोसायटी को सौंपी पीपीई किट्स 
सेवा भारती महाकौशल प्रांत के डॉ. बीके पांसे, महेश सोनी, अनिल शर्मा, सचिन अग्रवाल, यशवेन्द्र ठगेले, ब्रजभूषण दुबे व अन्य द्वारा कलेक्टर भरत यादव को 50 पीपीई किट्स सौंपी गईं, जिन्हें रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। 
 

Created On :   9 May 2020 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story