राज्य में पहली बार 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने की होगी शुरूआत मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री करेंगे ऑनलाइन योजनाओं का शुभारम्भ

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
राज्य में पहली बार 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस मनाने की होगी शुरूआत मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री करेंगे ऑनलाइन योजनाओं का शुभारम्भ

डिजिटल डेस्क, जयपुर। 14 अक्टूबर। राजस्व विभाग द्वारा राज्य में 15 अक्टूबर (गुरूवार) को पहली बार राजस्व दिवस मनाया जायेगा। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राजस्व विभाग की ऑनलाईन योजनाओं का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एवं राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, राजस्व राज्य मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी प्रातः 11 बजे वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद करेेंगे जिसमें जिला कलक्टर से लेकर पटवारी तक सभी उपस्थित रहेंगे। राज्य में 15 अक्टूबर को राजस्व दिवस के रूप में मनाने की घोषणा राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने राजस्थान विधानसभा में 28 फरवरी 2020 को राजस्व विभाग की बजट अनुदान मांगों पर अपने भाषण के दौरान की थी। उल्लेखनीय 15 अक्टूबर 1955 को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम लागू हुआ था जिससे काश्तकारों को खातेदारी अधिकार संभव हुए थे इसलिए 15 अक्टूबर का दिन राजस्व विभाग के लिए विशेष भी है। जिला स्तर पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम जिला स्तर पर राजस्व दिवस मनाने के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन होगा जिनमें प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक सादे कार्यक्रम में उत्कृष्ट वसूली, धारा 91 के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही, फ्लेगशिप योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं डिजिटलाइजेशन कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारी, गिरदावरों व मंत्रालयिक कर्मचारियों का सम्मान किया जायेगा। राजस्व प्रशासन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का भी सम्मान होगा। राजस्थान भू राजस्व अधिनियम एवं राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धाराओं के संबंध में विभिन्न राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों से फीड बैक एवं सुझाव जिला स्तर से भिजवाये जायेंगे। पटवार घरों में विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था का प्रावधान किया जायेगा। जिलों में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा भी विभाग द्वारा विभिन्न कार्य किये जायेगे। ऑनलाईन योजनाओं का शुभारम्भ इस अवसर पर कृषि ऋण पोर्टल के कार्य की जयपुर जिले की 17 तहसीलों के लिए शुरूआत की जायेगी। इस पोर्टल की सहायता से काश्तकार के कृषि ऋण आवेदन को बैंक द्वारा अग्रेषित करने एवं म्यूटेशन लगाने से लेकर ऋण मुहैया कराने तक की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन ही हो जायेगी। कृषि ऋण प्राप्त होने के साथ ही संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में ऑनलाइन ही उक्त भूमि के रहन नामांतरकरण भी स्वतः दर्ज होगा जिससे आम काश्तकार को पंजीयन एवं राजस्व कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। खरीफ संवत 2077 की फसल से गिरदावरी की ई-हस्ताक्षरित प्रति की व्यवस्था का लोकार्पण भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा। इसके उपरान्त राज्य की समस्त ऑनलाईन तहसीलों जहां गिरदावरी संबंधी कार्य किया जा रहा है वहां गिरदावरी की ई-हस्ताक्षरित नकल ऑनलाईन प्राप्त की जा सकेगी एवं आम काश्तकार को फसल गिरदावरी की नकल हेतु राजस्व कार्यालय में नहीं जाना पड़ेगा अपितु वह ई-हस्ताक्षरित नकल को मोबाइल एप या ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित प्रतिलिपि शुल्क अदा कर प्राप्त कर सकेगा जो कि कार्याें की पारदर्शिता में एक और कदम होगा। गिरदावरी की ई-हस्ताक्षरित नकल ऑनलाइन प्राप्त होने से आम काश्तकार को रबी-खरीफ फसलों की जिंसों के बेचान, मुआवजा, न्यूनतम समर्थन मूल्य, कृषि ऋण एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी।

Created On :   15 Oct 2020 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story