- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अनलॉक की स्थिति क्षेत्र के मौजूदा...
अनलॉक की स्थिति क्षेत्र के मौजूदा हालातों और पॉजिटिविटी रेट पर तय होगी, जहाँ भीड़ जुटने की आशंका वहाँ सख्ती बनी रहेगी
हमें तय करना है कि आगे भी वैसी ही बंदिशें चाहिए कि खुला आसमां
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 1 जून की सुबह शहर के लिए किस तरह की होगी, यह अब हमें तय करना है। कुल मिलाकर सीएम ने अनलॉक में दी जानी वाली रियायत जिले के ताजा तरीन हालात और संक्रमण की स्थिति पर छोड़ दी है। वीसी के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया कि आपदा प्रबंधन के सदस्य तथा प्रशासनिक अधिकारी स्वत: निर्णय लेवें कि कहाँ कितनी रियायत दी जानी चाहिए। जाहिर सी बात है कि संक्रमण की रफ्तार थमी रहती है, गाइडलाइन का पालन होता है तो खुला आसमां नसीब हो सकता है, हल्की सी भी लापरवाही होती है तो वहाँ लॉकडाउन बना रहेगा। अनलॉक को लेकर जिला स्तर पर योजना तैयार की जाने लगी है। क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाए जाएँ, वर्तमान में रैपिड ज्यादा हो रहे हैं। शहर में लग रही भीड़ पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
लॉक से अनलॉकइस- तरह की मिल सकती हैं रियायतें
* किराना दुकानें खुलेंगी लेकिन इसके लिए समय सीमा तय की जाएगी। सब्जी की दुकानों को काफी कुछ रियायतें मिल सकती हैं। रेस्टॉरेंट के लिए होम डिलेवरी की सुविधा रहेगी।
* अनलॉक के दौरान आर्थिक गतिविधियाँ शुरू होंगी। राजनीतिक और सार्वजनिक आयोजनों विशेषकर धरना-प्रदर्शन, रैलियों और धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा।
* वैवाहिक कार्यक्रमों की अनुमति मिल सकती है। लेकिन वर-वधु दोनों पक्षों से सिर्फ 10-10 लोग ही शामिल हो पाएँगे। शादी समारोह में आने वाले लोगों के लिए कोरोना निगेटिव टेस्ट अनिवार्य होगा।
* व्यवसायिक क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी। भीड़ से बचने के लिए धारा 144 पहले की तरह ही लागू रहेगी।
गाँव, ब्लॉक के लिए 30-31 को चर्चा होगी
जिला, ब्लॉक व गाँव स्तर पर बनी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुपों की बैठक 30-31 मई को होगी। इसमें तय किया जाएगा कि 1 जून से क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा? सीएम ने कहा है कि बैठक समय पर कर इंतजाम सुनिश्चित कर लिया जाए।
सीएम बोले, शाबाश..3 हफ्ते में 30 से 2 फीसदी हो गई संक्रमण दर
मुख्यमंत्री ने जिले में कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण हासिल करने में मिली सफलता के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों के जज्बे की सराहना की है। साथ ही आगे भी इसी तरह के सहयोग व जिम्मेदारी दिखाने की अपेक्षा जाहिर की। विदित हो कि जबलपुर जिले में करीब तीन सप्ताह पहले तक कोरोना संक्रमण की दर लगभग तीस प्रतिशत थी जो अब घटकर महज दो फीसदी के आसपास रह गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जबलपुर में कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम में सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु एवं संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर, डॉ. जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, एमडीएम हर्ष दीक्षित एवं राजेश बाथम तथा सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया मौजूद थे।
Created On :   27 May 2021 2:30 PM IST