भगवान श्री जगन्नाथ की धूपकपूर की झांकी आज

The tableau of Dhoop Kapoor of Lord Jagannath today
भगवान श्री जगन्नाथ की धूपकपूर की झांकी आज
पन्ना भगवान श्री जगन्नाथ की धूपकपूर की झांकी आज

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवित्र नगरी पन्ना में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी बडा दिवाला में कल 30 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी की धूपकपूर की झांकी के दर्शन होंगे। उल्लेखनीय है कि अमावस्या के दिन आज जगत के नाथ भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी को 15 दिनों के बाद पथ प्रसाद लगने के उपरांत सभी भक्तों के बीच वितरित किया गया। वर्ष में एक बार भगवान जगन्नाथ स्वामी के धूप कपूर के दर्शन होते हैं उस के दूसरे दिन दोज के दिन उनकी बारात जनकपुर के लिए रवाना होगी। श्री जगदीश स्वामी मंदिर के पुजारी पंडित राकेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जून की रात ०7:30 बजे धूप कपूर की झांकी के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोले जाएंगे और भक्तों को ठीक 15 दिनों के बाद भगवान के दर्शन होंगे उन्होंने बतलाया कि इस आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर समिति के सदस्यों ने शहर के सभी धर्म प्रेमी माताओं, बहिनों एवं भाइयों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Created On :   30 Jun 2022 4:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story