प्रधानमंत्री मातृवंदना और लाडली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य निर्धारित

The target of the Prime Ministers Matrivandana and Ladli Laxmi Yojana has been set
प्रधानमंत्री मातृवंदना और लाडली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य निर्धारित
पन्ना प्रधानमंत्री मातृवंदना और लाडली लक्ष्मी योजना का लक्ष्य निर्धारित

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। शासन द्वारा पन्ना जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना और लाडली लक्ष्मी योजना के लक्षित हितग्राहियों का निर्धारण किया गया है। प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना में इस वर्ष पन्ना जिले का वार्षिक लक्ष्य 9 हजार 709 हितग्राही निर्धारित है। जिसके तहत पन्ना ग्रामीण परियोजना के लिए 1 हजार 961, पन्ना शहरी के लिए 471, अजयगढ के लिए 1 हजार 652, गुनौर के लिए 1 हजार 997, पवई के लिए 1 हजार 983 और शाहनगर के लिए 1 हजार 645 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित है। इसी तरह लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कुल वार्षिक लक्ष्य 4 हजार 991 निर्धारित है। जिसके तहत पन्ना ग्रामीण परियोजना के लिए 1 हजार 21, पन्ना शहरी के लिए 228, अजयगढ के लिए 886, गुनौर के लिए 1 हजार 13, पवई के लिए 987 और शाहनगर के लिए 856 हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारित है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने सभी परियोजना अधिकारियों को लक्ष्यपूर्ति और प्रत्येक पात्र हितग्राही को लाभांवित करने के लिए निर्देशित किया है। २५

 

 

Created On :   14 April 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story