- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- चुनाव आचार संहिता का पालन कराने...
चुनाव आचार संहिता का पालन कराने वाली टीम का पता नहीं
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगरपालिका चुनाव प्रचार अब जोर पकडऩे लगा है। दलों के एवं निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा घर-घर संपर्क के साथ ही वाहनों में स्पीकरों के माध्यम से अपनी बात लोगों तक पहुंचाई जा रही है। लेकिन प्रचार-प्रसार में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं। शहर के लगभग सभी वार्डों में दीवारों पर बिना अनुमति के पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं। सडक़ों के आर-पार बैनर भी लगाए जा रहे हैं। जो नियमों के विपरीत है। सबसे अधिक परेशानी उन वाहनों में तेज आवाज में बजाए जाने वाले स्पीकरों से है, जो गली-गली घूम रहे हैं। घरों व दुकानों में बैठे लोग भी तेज आवास से परेशान हैं। नियमों के विपरीत हो रहे प्रचार की मानीटरिंग के लिए बनी प्रशासनिक समिति का कहीं पता नहीं है। इक्का दुक्का कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर ने वंदना वैद्य ने कहा कि संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई कराई जाएगी।
Created On :   23 Sept 2022 2:06 PM IST