ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

The tractor driver killed the bike rider, causing fatal injuries in the head
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के उडऩा करहैया मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक में युवक के साथ एक बच्ची एवं अन्य युवक साथ में था। हादसे में वीरू उर्फ वीरेन्द्र सिंह की मौत हो गई तथा 6 साल की बच्ची चाँदनी एवं 18 साल का रोहित लोधी घायल हो गए। वीरू को सिर में घातक चोट आई थी। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वीरू ने दम तोड़ दिया था। इस मामले में नारद  सिंह लोधी ने जानकारी दी है कि उनके लड़के कृष्णा का साला वीरू, नातिन चाँदनी एवं रोहित के साथ उडऩा आ रहा था। कल रात सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से ट्रैक्टर चलाकर गनई के खेत के पास  वीरू की बाइक को टक्कर मार दी।  टक्कर में चाँदनी और रोहित तो दूर जा गिरे, लेकिन वीरू सिर के बल गिरा। पांडी पिंडरई के रहने वाले वीरू उर्फ वीरेन्द्र को पाटन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। चाँदनी और रोहित को पाटन हॉस्पिटल में ही भर्ती करा दिया गया है। 
पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 404ए का प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला, उसकी तलाश प्रारंभ कर दी गई है।
बाइक की टक्कर से दो बहनें घायल
 रांझी थाना क्षेत्र के गोकलपुर में स्कूटी सवार दो बहनों को बाइक क्रमांक एमपी 20 एसके 3109 के चालक ने पीछे से टककर मार दी। इस टक्कर में निर्मला एवं उसकी बहन शिवानी घायल हो गईं। बजरंग नगर की रहने वाली  निर्मला ने बताया है कि वह गैस की टंकी लेने के लिए बहन के साथ गई थी तभी बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारी और भाग निकला।  
 

Created On :   11 April 2020 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story