बारात लेकर वापिस लौट रहा ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के कांलिजर में पलटा

The tractor returning after taking the procession overturned in Uttar Pradeshs Kalinjar
बारात लेकर वापिस लौट रहा ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के कांलिजर में पलटा
पन्ना बारात लेकर वापिस लौट रहा ट्रैक्टर उत्तर प्रदेश के कांलिजर में पलटा

डिजिटल डेस्क,पन्ना । पन्ना जिले के अजयगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पैरहा से बांदा जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर ग्राम गई पटेल परिवार की बारात की ट्रैक्टर-ट्राली वापिस लौटते समय कांलिजर के बस अड्डा में पलटकर र्दुघटनाग्रस्त हो गई। इस र्दुघटना में दो बच्चों १२ वर्षीय शनि पिता राकेश रैकवार निवासी ग्राम पडरहा तथा संतोष पटेल निवासी ग्राम पैरहा के आठ वर्षीय पुत्र की मौत हो गई। वहीं र्दुघटना में अन्य आठ लोग घायल हो गए हैं। जिसमें से दो व्यक्ति बाबू प्रसाद पटेल पिता भैयालाल निवासी सिद्धपुर थाना धरमपुर तथा नीलेश पिता पातरे बसोर निवासी पुकारी थाना नरैनी बांदा जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा हैै। शेष घायलों की उपचार उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार गत् १८ फरवरी को अजयगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पैरहा निवासी द्वारिका पटेल के पुत्र प्रबोद पटेल की बारात उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के फतेहगंज थाना अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर गई हुई थी गत् १९ फरवरी को विदाई के बाद बारात लेकर ट्रैक्टर वापिस पैरहा के लिए लौट रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर दोपहर १२ बजे बारात लेकर कस्बा कांलिजर के रावण पहाडी के पास पहुंचा तभी तेज गति होने के कारण डिवाईडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें आठ लोग बुूरी तरह घायल हो गए जबकि पैरहा निवासी संतोष पटेल के आठ वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा १२ वर्षीय शनि रैकवार को जिला अस्पताल बांदा में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के समय ट्रैक्टर चालक तथा अन्य दो लोगों ने कूंदकर अपनी जान बचाई। इस र्दुघटना के समय घटना स्थल पर चीख और पुकार मच गई तथा ट्रैक्टर  के नीचे लहुलुहान दबे लोगों को कांलिजर थाना पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया तथा उन्हें नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। घायलों में विपिन 13 वर्ष पिता उमा शंकर पटेल, छत्रपाल पटेल 16 वर्ष पिता रामधनी, सत्यम 13 वर्ष पिता रामधनी सभी निवासी कडरहा थाना अजयगढ, नीलेश 16 वर्ष पिता पातरे निवासी पुकारी थाना नरैनी जिला बांदा उत्तर प्रदेश, रामआसरे 60 वर्ष पिता भावनीदीन निवासी, छोटेलाल 60 वर्ष, सोनू पटेल 14 वर्ष पिता जगराम सभी निवासी पैरहा, बाबू पटेल 69 वर्ष पिता भईया लाल निवासी सिद्धपुर थाना धरमपुर, मुकेश 25 वर्ष पिता कालका, कालका प्रसाद 50 वर्ष पिता हल्कू दोनों निवासी देवगांव थाना अजयगढ शामिल हैं। जिला अस्पताल बांदा में भर्ती सभी ०६ घायलों में चार को छुट्टी दे दी गई है जबकि सिद्धपुर निवासी बाबू पटेल के बांये तरफ की तीन पसलियां टूटने के चलते तथा पुकारी निवासी नीलेश के सिर में गंभीर चोट होने के चलते देानों अभी भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल बांदा में भर्ती हैं। 

Created On :   21 Feb 2022 1:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story