प्रेक्षक द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रशिक्षण और मतदान केंद्रों को देखा गया

The training and polling stations of the urban body elections were visited by the observer
प्रेक्षक द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रशिक्षण और मतदान केंद्रों को देखा गया
पन्ना प्रेक्षक द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रशिक्षण और मतदान केंद्रों को देखा गया

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पन्ना जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक जे.एस. मण्डलोई द्वारा प्रथम चरण में 6 जुलाई को होने वाले नगरीय निकायों के निर्वाचन के मतदान दलों के प्रशिक्षण और मतदान केंद्रों को देखा गया। प्रेक्षक के संपर्क अधिकारी मुकेश पाण्डेय आबकारी उपनिरीक्ष ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा नगर पालिका पन्ना में जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डाइट में चल रहे मतदान दलों के प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रेक्षक ने मतदान के समय होने वाली त्रुटियों और उनके समाधान को बताया। इसके बाद डाइट में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 33, 34 और 35 का अवलोकन किया। नगर पालिका भवन में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 48 और 50 को देखा। मौके पर उपस्थित तहसीलदार और सीएमओ को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद देवेंद्रनगर नगर परिषद के स्ट्रांग रूम की व्यवस्था देखी और उपस्थित तहसीलदार एवं रिटर्निंग अधिकारी और सीएमओ को आवश्यक सुझाव दिए। प्रेक्षक ने देवेंद्रनगर के मतदान केंद्र 7, 8, 9, 10, 11 और 12 देखे। इसके बाद नगर परिषद ककरहटी में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित मतदान सामग्री वितरण स्थल और स्ट्रांग रूम का अवलोकन किया। साथ ही व्यय लेखा भी देखा तथा उपस्थित प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों से व्यय लेखा के संबंध में चर्चा की और उसका महत्व बताया। इसके बाद मतदान केंद्र क्रमांक 3, 4, 5, 6, 7,  8, 9, 10, 13 और 14 को देखा तथा आवश्यक सुझाव उपस्थित नायब तहसीलदार एवं रिटर्निंग ऑफिसर और सीएमओ को दिए। प्रेक्षक द्वारा नगर परिषद अमानगंज का स्ट्रांग रूम भी देखा गया। यहां उपस्थित नायब तहसीलदार से मतदान तैयारियों और व्यय लेखा की चर्चा कर जरूरी सुझाव दिए ।

Created On :   4 July 2022 9:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story